हिमाचल के दस जिलों में 20 और 21 अगस्त को भारी बारिश का अनुमान
शिमला। हिमाचल के 10 जिलों में तीन दिन के लिए भारी बारिश, आंधी और बिजली गिरने को लेकर येलो अलर्ट जारी हुआ है। यह येलो अलर्ट शिमला, कांगड़ा, हमीरपुर, बिलासपुर, सोलन, सिरमौर, ऊना, चंबा के निचले क्षेत्रों, कुल्लू और मंडी के लिए जारी किया गया है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला द्वारा जारी अपडेट के अनुसार 19 अगस्त को उक्त जिलों के कुछ स्थानों पर आंधी और बिजली गिरने की संभावना है। साथ ही 20 और 21 अगस्त को भारी बारिश के साथ आंधी और बिजली गिरने की संभावना है।
Himachal Breaking : SET का रिजल्ट घोषित, ये रहे सफल
वहीं, हिमाचल में 22 अगस्त तक मौसम खराब रहेगा। पिछले कल ऊना का अधिकतम तापमान 36.0 और केलांग का सबसे कम न्यूनतम तापमान 8.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है।