प्रदेश में 14 अगस्त तक मौसम खराब रहने की है संभावना
शिमला। हिमाचल में इस बार बरसात कहर ढा रही है। अब आगे मौसम के मिजाज कैसे रहेंगे, हम आपको बताते हैं। हिमाचल में 14 अगस्त तक मौसम खराब रहने की संभावना जताई गई है। आज शिमला और सिरमौर के लिए भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी हुआ है। वहीं, 12 अगस्त को सात जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी है। ऊना, हमीरपुर, कुल्लू, मंडी, शिमला, सोलन और सिरमौर में 12 अगस्त को भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।
हिमाचल कैबिनेट की बैठक 10 को, इन मुद्दों पर फैसला संभव
बारिश के चलते लैंडस्लाइड की संभावना ज्यादा है। इसलिए सावधानी से सफर करें। नदी और नालों का रुख ना करें। बता दें कि हिमाचल में 13 जून से अब तक हुई बरसात में करोड़ों रुपए का नुकसान हुआ है। साथ ही सड़क हादसों, डूबने, लैंडस्लाइड, बाढ़ आदि के चलते 200 से ज्यादा लोगों की जान गई है।