प्रतिनियुक्ति से चलाया जा रहा काम, पदों को भरने का मामला विचाराधीन
शिमला। वर्ष 2019 के बाद हिमाचल में कला अध्यापक व शारीरिक अध्यापकों के पद नहीं भरे गए हैं। समीतवर्ती व संगम पाठशाला से इन विषयों के अध्यापकों को कुछ दिनों के लिए प्रतिनियुक्ति के माध्यम से विषय पढ़ाया जाता है। माध्यमिक पाठशालाओं में आरटीई एक्ट 2009 के अनुसार 100 या इससे अधिक संख्या वाले स्कूलों में ही इनके पद देने का प्रावधान है, जबकि उच्च व वरिष्ठ माध्यमिक पाठशालाओं में कोई रोक नहीं है। इन पदों को भरने का मामला विचाराधीन है। हिमाचल विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान बड़सर के विधायक इंद्र दत्त लखनपाल के सवाल के जवाब में शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर ने दी है।
HPSSC : तीन पोस्ट कोड का रोल नंबर वाइज मूल्यांकन शेड्यूल और चार की उत्तर कुंजी जारी
वहीं, एसएमसी शिक्षकों के नियमितीकरण को लेकर पूछे सवाल के जवाब में शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर ने जानकारी दी है कि सुप्रीम कोर्ट के 24 नवंबर 2020 को दिए गए निर्णय के दृष्टिगत मामले का परीक्षण किया जा रहा है। श्री रेणुका जी के विधायक विनय कुमार ने इस बारे सवाल पूछा था। उन्होंने जानना चाहा था कि सरकार एसएमसी शिक्षकों के नियमितीकरण के लिए नीति बनाने का विचार रखती है।