Categories
Top News Himachal Latest KHAS KHABAR Viral news Una State News

हिमाचल : स्कूल में शराब पीने लगे शिक्षक, ग्रामीणों ने वीडियो बनाकर किया वायरल

गगरेट। ऊना जिला के उपमंडल गगरेट के दियोली गांव में शिक्षकों का स्कूल परिसर में शराब पीने का वीडियो वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि वीडियो में नजर आने वाला एक मुख्याध्यापक है और एक कला अध्यापक।

दोनों ने स्कूल परिसर में ही बोतल खोलकर शराब पीना शुरू कर दी। स्थानीय लोगों ने इनकी वीडियो बना ली और सोशल मीडिया पर वायरल कर दी है।

जानकारी के अनुसार दियोली बाड़ी में तैनात यह शिक्षक करीब एक माह से स्थानीय लोगों की नजर में थे। अक्सर स्कूल की छुट्टी होने के बाद भी स्कूल खुला रहता था जिस कारण लोगों को इन दोनों पर काफी समय से शक था।

13 अक्टूबर को फिर हिमाचल आ रहे पीएम मोदी, इस बार चंबा को देंगे सौगात

स्थानीय व्यक्ति ने एक दुकान से सोडे की बोतल शिक्षक को खरीदते हुए देखा तो उसने शिक्षक का पीछा किया। शाम करीब साढ़े चार बजे सभी लोग एकत्रित होकर मुख्याध्यापक के कमरे में चले गए।

कमरे में लोगों देखा कि टेबल पर शराब की बोतल रखी हुई थी और दोनों शिक्षक नशे में धुत्त थे। स्थानीय लोगों ने वीडियो तो बनाया ही साथ ही इसकी सूचना जिलाधीश ऊना को भी दे दी।

हिमाचल में 13 एचपीएस इधर-उधर, बबीता राणा के ट्रांसफर आर्डर रद्द

सूचना मिलने के बाद एसएमसी प्रधान भी मौके पर पहुंचीं और उन्होंने भी शिक्षा विभाग से इन दोनों शिक्षकों को हटाने की मांग की है। स्थानीय लोगों में इस बात को लेकर बेहद रोष है।

लोगों ने शिक्षा विभाग से इस मामले में तुरंत कार्रवाई की मांग की है। डीसी ऊना राघव शर्मा ने बताया कि मामला उनके ध्यान में लाया गया है शिक्षकों के वीडियो उन्होंने देखे हैं। इन दोनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

हिमाचल : वोटिंग में अव्वल पर चुनाव लड़ने में फिसड्डी नारी शक्ति, क्या कहते हैं आंकड़े पढ़ें 

अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा : ढालपुर मैदान में 8000 महिलाओं ने की महानाटी

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *