आंसर की को लेकर 14 अगस्त तक भेज सकते हैं आपत्तियां
हमीरपुर। हिमाचल कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर (HPSSC) ने जूनियर टेक्निशियन पोस्ट कोड 780, असिस्टेंट केमिस्ट पोस्ट कोड 871 और लेबोरेटरी असिस्टेंट(बायोलॉजी व सेरोलाजी) पोस्ट कोड 875 के 15 नंबर के मूल्यांकन कार्यक्रम का रोल नंबर वाइज शेड्यूल जारी किया है। इसके अलावा साइंटिफिक असिस्टेंट फोरेंसिक साइकोलॉजी (लाई डिटेक्टर) पोस्ट कोड 852, स्टाफ नर्स पोस्ट कोड 893 और साइंटिफिक असिस्टेंट(केमिस्ट्री व टाक्सीलाजी) पोस्ट कोड 902 और अकाउटेंट पोस्ट कोड 898 की लिखित व छंटनी परीक्षा की अस्थाई उत्तर कुंजी जारी की है।
हिमाचल: बरसात में अब तक कितनी तबाही, कितनों की गई जान-पढ़ें यह रिपोर्ट
साइंटिफिक असिस्टेंट फोरेंसिक साइकोलॉजी (लाई डिटेक्टर) वसाइंटिफिक असिस्टेंट(केमिस्ट्री व टाक्सीलाजी) की परीक्षा 6 अगस्त, स्टाफ नर्स और अकाउंटेंट की परीक्षा 5 अगस्त को हुई थी। अगर किसी अभ्यर्थी को उत्तर कुंजी को लेकर कोई आपत्ति है तो वे 14 अगस्त तक साक्ष्य सहित आपत्ति जता सकते हैं। आपत्तियां व्यक्तिगत या डाक द्वारा भेज सकते हैं। ई मेल द्वारा आपत्तियां स्वीकार नहीं होंगी। (HPSSC)
आपत्ति दर्ज करते समय पद नाम, पद कोड, अनुक्रमांक, प्रश्न पुस्तिका की सीरीज व प्रश्न पत्र संख्या जरूर लिखें। इसके अलावा आयोग ने लेबोरेटरी असिस्टेंट पोस्ट कोड 654 के तीन पदों के लिए वेटिंग पैनल से अभ्यर्थियों के नाम की सिफारिश की है। अधिक जानकारी के लिए आयोग की वेबसाइट पर देखें।