हिमाचल कर्मचारी चयन आयोग ने रिजल्ट किया आउट
हमीरपुर। हिमाचल कर्मचारी चयन आयोग ने सीनियर साइंटिफिक/टेक्निकल असिस्टेंट पोस्ट कोड 867 और जूनियर आफिसर(सुपरवाइजरी ट्रेनी मैकेनिकल) एट एस-ओ लेवल पोस्ट कोड 846 की लिखित परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है। सीनियर साइंटिफिक/टेक्निकल असिस्टेंट में 21 सफल हुए हैं।
हिमाचल में कोरोना एक्टिव केस 2,700 पार, आज 333 मामले-2 की मृत्यु
लिखित परीक्षा 7 मार्च को हुई थी। जूनियर आफिसर (सुपरवाइजरी ट्रेनी मैकेनिकल) एट एस-ओ लेवल की परीक्षा में 18 सफल हुई हैं। यह परीक्षा भी 7 मार्च को हुई थी। सभी पद अनुबंध आधार पर भरे जाने हैं। दोनों पोस्ट कोड के सफल उम्मीदवारों का 15 नंबर का मूल्यांकन 1 सितंबर को होगा। यह आयोग के कार्यालय में सुबह साढ़े 9 बजे आयोजित होगा। रिजल्ट निकाले जाने की पुष्टि हिमाचल कर्मचारी आयोग के सचिव डा जितेंद्र कंवर ने की है।