26 जुलाई से अगस्त/सितंबर की परीक्षाओं के लिए हों सकेंगे आवेदन
धर्मशाला। हिमाचल स्कूल शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने बताया कि मैट्रिक और जमा दो कंपार्टमेंट, अतिरिक्त विषय (डिप्लोमा होल्डर सहित), अंग्रेजी और श्रेणी सुधार के लिए इच्छुक छात्र जो बोर्ड द्वारा निर्धारित व राज्य सरकार द्वारा अनुमोदित पॉलिसी के अनुसार तैयार व घोषित परिणाम से संतुष्ट हैं कि परीक्षाएं अगस्त/सितंबर में संचालित की जानी हैं। परीक्षाओं के लिए 26 जुलाई से ऑनलाइन आवेदन शुरू होंगे। आवेदन संबंधित स्कूल के माध्यम से किए जा सकते हैं। ऐसे छात्र जिन्होंने मार्च अप्रैल 2021 की परीक्षा के लिए आवेदन कर रखे थे और कोविड महामारी के चलते परीक्षा रद्द होने के कारण परीक्षा नहीं दे पाए थे, जिस कारण इनका परीक्षा परिणाम घोषित नहीं हुआ है, ऐसे परीक्षार्थियों से परीक्षा शुल्क देय नहीं होगा। वे स्वतः ही परीक्षा के पात्र होंगे। निर्धारित तिथि के बाद कोई भी आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा।
यह भी पढ़ें :- हिमाचल कैबिनेट की बैठक शुरू, सभी मंत्री मीटिंग में मौजूद
कब तक करें आवेदन
मैट्रिक और जमा दो कंपार्टमेंट व अंग्रेजी के लिए 31 जुलाई तक बिना लेट फीस आवेदन किया जा सकता है। एक हजार लेट फीस सहित 8 अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं। परीक्षा शुल्क 550 रुपये देय होगा। एक अतिरिक्त विषय के लिए 31 जुलाई तक बिना शुल्क आवेदन करने की तिथि है और 8 अगस्त तक एक हजार लेट फीस के साथ आवेदन किया जा सकेगा। इसके लिए भी परीक्षा शुल्क 550 ही होगा। श्रेणी सुधार (एक और अधिक विषय), अतिरिक्त विषय (दो और अधिक विषय) के लिए भी 31 जुलाई तक बिना लेट फीस आवेदन कर सकेंगे और 8 अगस्त तक एक हजार लेट फीस सहित आवेदन स्वीकार्य होगा। इसके लिए परीक्षा शुल्क 850 रुपये निर्धारित किया गया है।