हिमाचल लोक सेवा आयोग ने वर्क मैनेजर के सीबीटी का परिणाम घोषित किया
शिमला। हिमाचल लोक सेवा आयोग ने वर्क मैनेजर क्लास टू के कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट का परिणाम घोषित कर दिया है। कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट में 30 अभ्यर्थी सफल होने में कामयाब रहे हैं। रोल नंबर 26020007, 26020068, 26020116, 26020155, 26020177, 26020231, 26020269,26020421,26020434, 26020500, 26020514, 26020608, 26020612, 26020621, 26020643, 26020672, 26020734, 26020643, 26020672, 26020734, 26020915 , 26021419, 26021520, 26021543, 26021699, 26021705, 26021833, 26022038, 26022260 और 26022531 पर्सनालिटी टेस्ट की घोषणा की गई।
गौरतलब है कि यह पद एचआरटीसी में अनुबंध आधार पर भरे जाने हैं। 14 नवंबर 2019 को पदों को भरने के लिए विज्ञापन जारी हुआ था। 26 फरवरी 2021 को कंप्यूटर बेस्ट टेस्ट आयोजित किया था। रिजल्ट की जानकारी हिमाचल लोक सेवा आयोग की वेबसाइट से भी ले सकते हैं।
वहीं, हिमाचल लोक सेवा आयोग ने हिमाचल प्रदेश न्यायिक सेवाएं, तहसील वेलफेयर ऑफिसर, एचआरटीसी में भरे जाने वाले आरएम और मैनेजर (टेक्निकल) के पदों के लिए पर्सनालिटी टेस्ट का शेड्यूल तय कर दिया है। तय शेड्यूल के अनुसार हिमाचल प्रदेश न्यायिक सेवाएं और तहसील वेलफेयर ऑफिसर का पर्सनालिटी टेस्ट एक जुलाई से तीन जुलाई, आरएम का एक और दो जुलाई व मैनेजर (टेक्निकल) का तीन जुलाई को निर्धारित किया है। पर्सनालिटी टेस्ट के लिए कॉल लेटर जल्द हिमाचल लोग सेवा आयोग की वेबसाइट पर अपलोड कर दिए जाएंगे। साथ ही दिशा-निर्देश भी अपलोड किए जाएंगे। अभ्यर्थियों को एसएमएस और ईमेल से भी सूचित किया जाएगा।
अभ्यर्थी 22 जून तक कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन
इसके अलावा आयोग ने एचएएस संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा-2020 की आवेदन तिथि को भी बढ़ा दिया है। अब अभ्यर्थी 22 जून तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऐसे कोरोना संकट में अभ्यर्थियों को ऑनलाइन आवेदन में आ रही दिक्कतों के चलते किया गया है। अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट www.hppsc.hp.gov.in/hppsc. पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। हिमाचल लोक सेवा आयोग के सचिव आशुतोष गर्ग ने कहा कि आयोग ने आज एक सीबीटी का रिजल्ट घोषित किया है, वहीं चार विभिन्न पोस्टों के पर्सनालिटी टेस्ट की तिथि घोषित की है। उन्होंने कहा कि एचएएस संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा-2020 के लिए अब अभ्यर्थी 22 जून तक आवेदन कर सकते हैं।