Categories
Top News Himachal Latest Shimla State News

निजी बस ऑपरेटर बोले-एचआरटीसी चालकों-परिचालकों के वेतन से हो नुकसान की भरपाई

हड़ताल से हुए नुकसान की भरपाई के लिए बुलंद की आवाज कोर्ट जाने को चेताया

शिमला। हिमाचल प्रदेश निजी बस ऑपरेटर संघ का कहना है कि एचआरटीसी के चालकों और परिचालकों द्वारा जो हड़ताल की गई थी, उससे निजी बस ऑपरेटरों को बहुत नुकसान हुआ है। नुकसान की भरपाई एचआरटीसी चालक और परिचालकों के वेतन से काटकर की जाए। नहीं तो कोर्ट का दरबाजा खटखटाया जाएगा।

यह भी पढ़ें :- हिमाचल में फिर सड़कों पर दौड़ी एचआरटीसी बसें, आंदोलन स्थगित

हिमाचल प्रदेश निजी बस ऑपरेटर संघ के प्रदेश अध्यक्ष राजेश पराशर और प्रदेश महासचिव रमेश कमल ने कहा कि एचआरटीसी के चालकों- परिचालकों ने बिना किसी मुद्दे को लेकर हड़ताल की। यहां तक कि बस स्टैंड बंद कर दिए। इसके कारण निजी बसें बस अड्डे में नहीं जा सकीं।

इससे निजी बस ऑपरेटरों को लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। उन्होंने कहा कि एचआरटीसी के चालकों और परिचालकों की यह हड़ताल बिना किसी मुद्दे को लेकर लड़ी गई थी, जबकि किसी अधिकारी का स्थानांतरण करना सरकार का विशेष अधिकार होता है। उन्होंने कहा कि निजी बस ऑपरेटरों के खिलाफ चालकों और परिचालकों द्वारा की गई बयानबाजी भी तथ्यों से विपरीत है।

हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए facebook page like करें

चालकों- परिचालकों को कानून की जानकारी नहीं है। उन्होंने कहा कि निजी बस ऑपरेटर संघ इस बारे में कानूनी राय ले रहा है तथा अगर एचआरटीसी के चालकों और परिचालकों द्वारा की गई बयानबाजी तथा आरोपों पर कोई कानूनी कार्रवाई बनती है तो निजी बस ऑपरेटर संघ न्यायालय का दरवाजा खटखटाएगा। उन्होंने कहा कि एचआरटीसी के चालकों परिचालकों की हड़ताल के दौरान निजी बस ऑपरेटरों को हुए घाटे की भरपाई करने की मांग प्रबंध निदेशक से की है। चालक-परिचालक नारेबाजी करते उसमें कोई आपत्ति नहीं थी, बस स्टैंड बंद करने का अधिकार नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *