डाडासीबा। हिमाचल प्रदेश के फेमस कॉमेडियन प्रिंस गर्ग की कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। कांगड़ा जिला में बणी-परागपुर रोड पर ये हादसा पेश आया है। यहां पर कार और ट्रक में टक्कर हुई है।
कार में प्रिंस गर्ग और उनका छोटा भाई सवार थे। कार को प्रिंस गर्ग का छोटा भाई चला रहा था। गनीमत ये रही कि हादसे में प्रिंस गर्ग और उनके भाई को ज्यादा चोटें नहीं आई है। दोनों सुरक्षित हैं।
हिमाचल में बड़ा हादसा : खंभे से टकराकर खेत में पलटी कार, पांच की गई जान
अभी तक इस संबंध में पुलिस थाने में मामला दर्ज नहीं हुआ है। मशहूर हास्य कलाकार प्रिंस गर्ग जसवां परागपुर के मुहीं गांव के रहने वाले हैं। वह भाई के साथ कार में सवार होकर निकले थे तभी रास्ते में बणी-परागपुर रोड पर उनकी कार की टक्कर एक ट्रक के साथ हो गई।
हादसे में कार को भारी नुकसान हुआ है। हादसे के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है।