Categories
Top News KHAS KHABAR Kangra State News

हिमाचल में 12वीं का रिजल्ट घोषित- कुल्लू के पुष्पिंदर ने हासिल किए 100% नंबर

हिमाचल शिक्षा बोर्ड ने किया घोषित

धर्मशाला। हिमाचल स्कूल शिक्षा बोर्ड ने 12 वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया है। हालांकि 12 वीं कक्षा की परीक्षा रद्द कर छात्रों को प्रमोट किया है। वहीं आज तय मापदंड के अनुसार रिजल्ट निकाल दिया है। रिजल्ट निकालने की घोषणा अभी कुछ देर पहले ही हिमाचल स्कूल शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डा सुरेशा कुमार सोनी ने की है।हिमाचल स्कूल शिक्षा बोर्ड ने.हाल ही में दसवीं का रिजल्ट घोषित किया है। रिजल्ट 99 फीसदी से ज्यादा.रहा था।

हिमाचल में 12वीं का रिजल्ट घोषित- यहां देखिए अपना रिजल्ट

शिक्षा बोर्ड अध्‍यक्ष डाक्‍टर सुरेश कुमार सोनी ने बताया कि दस जमा दो कक्षा का परीक्षा परिणाम 92.77 प्रतिशत रहा। कुल्लू के पुष्पिंदर ने 100 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। 3679 विद्यार्थियों ने 90 फीसद से ज्‍यादा अंक हासिल किए हैं। शिक्षा बोर्ड ने दसवीं की तर्ज पर 12वीं में भी मेरिट सूची जारी नहीं की है। बारहवीं कक्षा में 100799 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। बोर्ड अध्यक्ष ने कहा कि 12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया है। परिणाम आने के बाद भी अगर कोई विद्यार्थी अपने परिणाम से संतुष्ट नहीं है तो उनके परिणाम का पुन: आकलन करवाया जाएगा। इसके लिए बोर्ड की ओर से तिथि भी निर्धारित की जाएंगी।

हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए facebook page like करें 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *