प्रदेश में अब तक 55 मामले और 496 हुए ठीक- एक ने तोड़ा दम
शिमला। हिमाचल में दो बजे के कोरोना बुलेटिन के अनुसार, 55 नए केस आए हैं।
- इसमें बिलासपुर में 18, सिरमौर में 8,
- शिमला में सात, चंबा व कुल्लू में 6-6,
- सोलन में चार, मंडी में दो,
- हमीरपुर, कांगड़ा, लाहौल स्पीति व ऊना में एक-एक मामला सामने आया है।
प्रदेश में आज अब तक 496 लोगों ने कोरोना से जंग जीत ली है।
- चंबा के 117,
- मंडी के 101,
- सोलन के 58,
- कांगड़ा व शिमला के 56-56,
- ऊना के 37,
- सिरमौर के 35,
- कुल्लू के 18,
- हमीरपुर के 14 और
- किन्नौर के 4 रिकवर हुए हैं।
प्रदेश में अब तक एक कोरोना मृत्यु रिकॉर्ड की गई है।
कांगड़ा जिला में एक कोरोना संक्रमित ने दम तोड़ा है। प्रदेश में कुल आंकड़ा 1,99,252 पहुंच गया है। एक्टिव केसों की संख्या अभी 3,608 रह गई है। कांगड़ा में 867, मंडी में 423, शिमला में 395, चंबा में 388, ऊना में 313, हमीरपुर में 288, सिरमौर में 226, सोलन में 219, कुल्लू में 199, बिलासपुर में 120, किन्नौर में 114 व लाहौल स्पीति में 56 सक्रिय मामले बचे हैं।
हिमाचल में अब तक 1,92,229 लोग ठीक होने में कामयाब रहे हैं। कांगड़ा के 43,489, मंडी के 25,923, शिमला के 23,799, सोलन के 21,556, सिरमौर के 14,741, हमीरपुर के 13,624, ऊना के 12,574, बिलासपुर के 12,282, चंबा के 10,262, कुल्लू के 8,346, किन्नौर के 3,026 और लाहौल स्पीति के 2,607 कोरोना संक्रमित अब तक ठीक हुए हैं।
प्रदेश में कोरोना डेथ का आंकड़ा 3,395 है। कांगड़ा में 1,009, शिमला में 590, मंडी में 379, सोलन में 307, हमीरपुर में 246, ऊना में 236, सिरमौर में 206, कुल्लू में 154, चंबा में 138, बिलासपुर में 76, किन्नौर में 37 और लाहौल स्पीति में अब तक 17 लोगों की मृत्यु हुई है।
हिमाचल में आज अब तक कोरोना जांच को 1467 सैंपल लिए गए हैं। इनमें से 431 नेगेटिव पाए गए हैं। 1021 सैंपल की रिपोर्ट का इंतजार है। आज के जांचें सैंपल में से 15 पॉजिटिव केस हैं। अन्य पॉजिटिव मामले पेंडिंग सैंपल से हैं। 15 जून यानी कल के 128 सैंपल की रिपोर्ट भी अभी आनी बाकी है।