शिमला। हिमाचल प्रदेश कैबिनेट की बैठक शुरू हो गई है। बैठक पहले तीन बजे होनी तय हुई थी, लेकिन बाद में इसका समय 12 बजे कर दिया गया। सीएम जयराम ठाकुर बैठक की अध्यक्षता कर रहे हैं। जयराम ठाकुर सरकार ने एक सप्ताह के बीच दूसरी बार कैबिनेट बुलाई है। आज की बैठक में सरकार महत्वपूर्ण निर्णय ले सकती है। सरकारी क्षेत्र में रोजगार प्राप्त करने के द्वार खुलने व एसएमसी शिक्षकों को राहत मिलने की उम्मीद है।
कांगड़ा: इन 108 पदों पर होगी भर्ती, 21 से 30 हजार मिलेगी सैलरी
सरकार डेढ़ से दो हजार पद भरने को हरी झंडी दे सकती है। सरकार एसएमसी शिक्षकों को कैजुअल और मेडिकल लीव देने की घोषणा कर सकती है। नीति निर्धारण कर इन्हें अनुबंध पर लाया जा सकता है। अभी तक सामान्य प्रशासन विभाग को किसी भी विभाग की ओर से एजेंडा आइटम प्राप्त नहीं हुई है।
हिमाचल में हिली धरती : चंबा सहित इन जिलों में महसूस किए गए भूकंप के झटके
मंत्रिमंडल की बैठक में लंबे समय से 30 हजार आउटसोर्स कर्मचारियों के लिए नीति निर्धारण होने की भी संभावना है। हर बार मंत्रिमंडल बैठक में आउटसोर्स कर्मियों से जुड़ा प्रस्ताव आने की चर्चा रहती है। सरकारी विभागों में सेवारत जेओए आईटी श्रेणी के कर्मचारियों की वेतन विसंगतियों को दूर करने के लिए नियमों में संशोधन को स्वीकृति मिलने की संभावना व्यक्त की जा रही है।
लोक निर्माण, जल शक्ति और वन विभाग के विश्राम गृहों में कुक और सहायक रखने का प्रस्ताव तैयार हुआ है। तीनों विभागों में कुक रखें 250 पद कुक व सहायकों के भरे जा सकते हैं। कुक को मासिक मानदेय नौ हजार और सहायक को चार हजार मानदेय देने का निर्णय हो सकता है।