मोबाइल पर फैंटेसी लीग में एक करोड़ 15 लाख का जीता इनाम
बिलासपुर। हिमाचल का एक पुलिस कांस्टेबल खेल-खेल में करोड़पति बन गया। उसने इनाम में एक करोड़ 15 लाख की राशि जीती। ऐसा मात्र 4 घटों में हुआ। क्रिकेट के जुनून ने कांस्टेबल को करोड़पति का खिताब दिलाया। पुलिस कांस्टेबल हिमाचल के बिलासपुर जिला का है। बिलासपुर जिले के घुमारवीं पुलिस थाना में तैनात है। गौरतलब है कि गांव बैरी रजादियां के सुनील ठाकुर को बचपन से ही क्रिकेट खेलने का जुनून था। फ्री समय में वह मोबाइल पर फैंटेसी लीग में खेलता था। इसी फैंटेसी लीग में खेले गए मैच ने सुनील ठाकुर करोड़पति बन गए हैं।
यह भी पढ़ें :- दोस्तों के साथ गया था घूमने, डूबने से गई जान-आज बरामद किया शव
पिछले कल भारत-श्रीलंका के तीसरे एक दिवसीय मैच के दौरान उन्होंने लीग में एक करोड़ 15 लाख का इनाम जीता। सुनील को खुद भी विश्वास नहीं हो रहा है कि उन्होंने इनाम जीता है। सुनील का कहना है कि उन्होंने एक टीम बनाकर 2 कंटेस्ट में भाग लिया। एक में 49 और दूसरे में 35 रुपये लगाकर अपनी टीमें बनाईं। पूरा मैच देखने को तो नहीं मिला, लेकिन उन्होंने अपने मोबाइल पर नजर बनाए रखी। और पहले नंबर पर आया।