युवा मोर्चा की रैली में एक लाख युवाओं को इकट्ठा करने का लक्ष्य
शिमला। हिमाचल में चुनावी सरगर्मियां तेज हो गई हैं। भाजपा, कांग्रेस सहित आप चुनावी मैदान में कूद गए हैं। हिमाचल की 68 विधानसभा सीटों पर नवंबर माह में चुनाव प्रस्तावित हैं। इससे पहले हिमाचल प्रदेश में बड़े नेताओं के कार्यक्रम शुरू हो गए हैं। इसी कड़ी में सत्ता दल भाजपा ने चुनावी माहौल बनाना शुरू कर दिया है।
शिमला की भावना ने पास की NEET परीक्षा, हासिल किए 600 अंक
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 सितंबर को मंडी में आने वाले हैं। प्रधानमंत्री युवा मोर्चा की रैली में भाग लेंगे। युवा मोर्चा के कार्यक्रम में 40 वर्ष से कम एक लाख युवाओं को इकट्ठा करने का लक्ष्य रखा गया है।
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने बताया कि पीएम के अलावा 17 सितंबर को केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी सुंदर नगर में होने वाले महिला मोर्चा के कार्यक्रम में आ रही हैं। उसके बाद हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के बिलासपुर में एम्स के उद्घाटन व कांगड़ा संसदीय क्षेत्र के चंबा में भी पीएम की रैलियां आयोजित की जाएगी।
शिमला : मिक्सचर ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क पर पलटा, तीन युवक घायल
हिमाचल प्रदेश में हर पांच साल बाद सत्ता परिवर्तन हो जाता हैं। ऐसे में कांग्रेस सत्ता में आने का सपना देख रही है तो भाजपा मिशन रिपीट में जुट गई है। आम आदमी पार्टी “आप” भी हिमाचल में हाथ पांव मार रही है, लेकिन प्रदेश के राजनीतिक इतिहास पर नज़र डालें तो यहां तीसरे दल का अस्तित्व नहीं रहा है।
आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर, ता