स्थाई नीति बनाने की मांग को लेकर शिमला में क्रमिक अनशन शुरू
शिमला। हिमाचल चौकीदार संघ ने सरकार के खिलाफ आवाज बुलंद कर दी है। पंचायत चौकीदारों के लिए स्थाई नीति बनाने के लिए आज शिमला में संघ ने क्रमिक अनशन शुरू किया। हर दिन पांच चौकीदार क्रमिक अनशन पर बैठेंगे। वहीं, हिमाचल पंचायत चौकीदार संघ के अध्यक्ष जगदीश चंद ने सरकार को चेतावनी दी है कि अगर मांगों को नहीं माना जाता है तो 15 अगस्त को रिज पर आत्मदाह कर लेंगे। इसकी जिम्मेदारी सरकार की होगी।
हिमाचल पंचायत चौकीदार संघ के अध्यक्ष जगदीश चंद का कहना है कि पंचायत चौकीदार पिछले 40 साल से पंचायतों में ड्यूटी दे रहे हैं। वे 12-12 घंटे ड्यूटी देने को मजबूर हैं। पर सरकार का हमेशा ही सौतेला व्यवहार रहा है। आज दिन तक पंचायत चौकीदारों के लिए कोई स्थाई नीति नहीं बनाई है। पंचायत चौकीदारों को 5,300 मानदेय ही अभी तक मिल रहा है। सरकार ने अन्य विभागों में तैनात चौकीदारों और मनरेगा सहायकों के लिए नीति बनाई है, लेकिन पंचायत चौकीदारों की सुध नहीं ली जा रही है। हिमाचल में करीब 3,200 पंचायत चौकीदार अपने आप को ठगा सा महसूस कर रहे हैं। अब पानी सिर से उपर गुजर चुका है। ऐसे में आर पार की लड़ाई का ऐलान किया है। सरकार जल्द से जल्द पंचायत चौकीदारों के लिए स्थाई नीति बनाए।