डरोह। हिमाचल के कांगड़ा जिला में पीटीसी परिसर में पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू ने शनिवार को नए 1,076 (पुरुष-808 व महिला-268) भर्ती हुए पुलिस आरक्षियों को संबोधित किया। साथ ही उनका पुलिस परिवार में शामिल होने पर स्वागत किया। खास बात ये है कि नए भर्ती पुलिस आरक्षियों में एमफिल, एलएलबी, बीटेक आदि कर चुके अभ्यर्थी शामिल हैं।
Breaking : सभी प्रकार के वाहनों के लिए खुला चक्की पुल, कल सुबह से दौड़ने लगेंगे भारी वाहन
भर्ती हुए पुलिस आरक्षियों में 42 बीटेक, 30 MSC, 30 एमए, 16 एमकॉम, 04 बीसीए, 05 एमबीए, 1 M Phil, 1 एमसीए, 1 एमटीए, 2 LLB और 16 तकनीकी रूप से सक्षम हैं। पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू ने डीआईजी पीटीसी (DIG PTC) को इन्हें उच्च स्तर का प्रशिक्षण प्रदान करने के उचित
निर्देश दिए।
संजय कुंडू ने सबको अनुशासन में रहने की हिदायत दी और कहा कि अगर नींव अच्छी हो तो एक अच्छे मजबूत भवन का निर्माण होता है। इसी प्रकार यदि प्रशिक्षण में नींव मजबूत बनाई जाएगी तो सभी एक सक्षम पुलिस अधिकारी बनेंगे।
पुलिस महानिदेशक ने सभी 808 पुरुष एवं 268 महिला कर्मियों को स्वास्थ्य के प्रति विशेष ध्यान देने का आह्वान किया। इस दौरान पुलिस महानिदेशक ने पीटीसी परिसर में पौधारोपण भी किया और वहां चल रहे निर्माण कार्य की समीक्षा की।
बैडमिंटन में लौरिएट ग्लोबल स्कूल ने मारी बाजी
नूरपुर : लदोड़ी पंचायत को मिला मुख्यमंत्री लोक भवन और संयुक्त कार्यालय
आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर, ता