हिमाचल हाईकोर्ट में भरे जाएंगे चार पद
शिमला। हिमाचल हाईकोर्ट में चालक के चार पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू की है। इनमें तीन पद नियमित और एक पद दैनिक वेतन आधार पर भरे जाना है। पदों के लिए सात जुलाई तक आनलाइन आवेदन किए जा सकते हैं। इन पदों के लिए हाईकोर्ट की वेबसाइट https://hphighcourt.nic.in पर जाकर https://hphcrecruitment.nic.in लिंक पर जाकर आवेदन किया जा सकता है।
इन पदों के लिए अभ्यर्थी का 10वीं पास होना जरूरी है। साथ ही वैध ड्राइविंग लाइसेंस भी जरूरी है। अभ्यर्थी को /मिडियम/हेवी वाहन चलाने का तीन साल का अनुभव जरूरी है। इन पदों के लिए आयु सीमा 18 से 45 वर्ष है। जनरल वर्ग के लिए 340 और अन्य वर्ग के लिए 190 रखी गई है।
नीचे पढ़िए पूरी डिटेल –