कुल्लू। हिमाचल में लैंडस्लाइड का सिलसिला जारी है। शिमला को कुल्लू से जोड़ने वाले औट-लुहरी-सैंज एनएच-305 पर फडैल नाला के पास भारी भूस्खलन हुआ है।
इसकी वजह से फिलहाल मार्ग पर वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से बंद है। सड़क का एक हिस्सा भारी भूस्खलन के कारण पूरी तरह से धंस गया है।
शिमला : पिकअप ने वैन को मारी टक्कर, सड़क से नीचे लुढ़की दोनों गाड़ियां, ड्राइवर जख्मी
कुल्लू जिला में शनिवार से लगातार हो रही बारिश के कारण जिला के कई स्थानों पर भूस्खलन हो रहा है। इसके कारण वाहनों की आवाजाही के लिए छह रूट प्रभावित हुए हैं।
सहायक अभियंता राष्ट्रीय उच्च मार्ग 305 धन सिंह शर्मा का कहना है मार्ग फडैलनाला के पास भूस्खलन के कारण बंद हो गया है। जल्द ही मार्ग को बहाल कर लोगों को राहत प्रदान की जाएगी।
खनियारा : लोगों का दुख बांटने में जुटी बटवाल फाउंडेशन, मलबा हटाने का उठाया बीड़ा
बता दें कि फडैल नाला में दो दिन पहले ही एनएच-305 पर बसों की आवाजाही शुरू हुई थी। लंबे समय के बाद लोगों को राहत मिलने के बाद रविवार को फिर से एक बार मार्ग बंद हो गया है। यहां पर कभी कोटनाला तो कभी बागनीगाड़ और अब फडैलनाला लोगों के लिए परेशानी का कारण बना हुआ है।
इस मार्ग पर लगातार भूस्खलन के चलते सफर करना खतरे से खाली नहीं रह गया। रोजाना हजारों की संख्या में लोग वाहनों से इस मार्ग होते हुए कुल्लू-मनाली को आते-जाते हैं।
ऐसे में कभी भी कोई बड़ा हादसा यहां पर हो सकता है। हल्की-हल्की और रुक रुक कर हो रही बारिश पहाड़ों को कमजोर कर रही है जिससे कि पहाड़ कभी भी भरभरा कर नेशनल हाईवे पर आ रहे हैं।
Breaking : हिमाचल में ट्रैकर की गई जान : एक घायल-उत्तरकाशी से निकले थे ट्रैकिंग पर
आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर, ता