Categories
Top News Jobs/Career Shimla State News

जयराम सरकार ने चार एचएएस किए इधर-उधर, बीडीओ नूरपुर भी बदले

पृथी पाल सिंह को जिला पर्यटन अधिकारी कांगड़ा

शिमला। जयराम सरकार ने चार एचएएस को इधर-उधर किया है। इसमें दो के तबादले किए हैं। वहीं, दो के पुराने तबादला आदेशों में फेरबदल किया है। इस बारे आज आदेश जारी कर दिए हैं। जारी आदेशों में जिला पर्यटन अधिकारी कांगड़ा सुनैयना शर्मा को असिस्टेंट कमिश्नर (लीव रिजर्व) टू डीसी कांगड़ा लगाया गया है। एडिशनल कमिश्नर नगर निगम पालमपुर कांगड़ा के पद पर अंडर ट्रांसफर चल रहे पृथी पाल सिंह को जिला पर्यटन अधिकारी कांगड़ा के पद पर तैनाती दी है।

यह भी पढ़ें :- हिमाचल में हस्तशिल्प और हथकरघा से जुड़े 20 हजार से अधिक दस्तकारों को बड़ी राहत

प्रोजेक्ट आफिसर आईटीडीपी केलांग लाहौल स्पीति के पद पर अंडर ट्रांसफर चल रहे हर्ष अमरेंद्र सिंह को जीएम हिमाचल कौशल विकास निगम शिमला लगाया है। असिस्टेंट कमिश्नर (डिवलेपमेंट) कम बीडीओ नूरपुर कांगड़ा डा रोहित शर्मा को असिस्टेंट कमिश्नर केलांग लाहौल के पद पर तैनाती दी है। वहीं, उनके पास प्रोजेक्ट आफिसर आईटीडीपी का अतिरिक्त कार्यभार रहेगा।

हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए facebook page like करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *