चंबा के एएसपी रमन शर्मा का तबादला द्वितीय आईआरबी बटालियन सकोह में किया
शिमला। हिमाचल सरकार ने शनिवार को 14 एचपीएस अधिकारियों के तबादला और नियुक्ति आदेश जारी किए हैं। जारी आदेशों के अनुसार कुल्लू में होमगार्ड के कमांडेंट संजीव लखनपाल का तबादला इसी पद पर मंडी किया गया है। पुलिस अधीक्षक रैंक के मदन लाल को पीटीसी डरोह में पुलिस अधीक्षक (लीव रिजर्व) के पद पर स्थानांतरित किया गया है। चंबा के एएसपी रमन शर्मा का तबादला द्वितीय आईआरबी बटालियन सकोह में किया गया है। तृतीय आईआरबी बटालियन के एएसपी निश्चिंत सिंह नेगी को कुल्लू में होमगार्ड कमांडेंट के तौर पर बदला गया है।वहीं कुल्लू के एएसपी विनोद कुमार अब चंबा में इसी पद पर स्थानांतरित किए गए हैं। स्टेट विजीलेंस व एंटी क्रप्शन ब्यूरो मंडी मेंएएसपी कुलभूषल वर्मा को तृतीय आईआरबी बटालियन पंडोह में भेजा गया है।कांगड़ा में एएसपीके पद पर तैनात दिनेश कुमार का तबादला (Transfer) एचपीआईपीएस डरोह किया गया है।
द्वितीय आईआरबी बटालियन सकोह (Sakoh) में तैनात बद्री सिंह को कांगड़ा के एएसपी के पद पर स्थानांतरित किया गया है। ऊना में स्टेट विजीलेंस व एंटी क्रप्शन ब्यूरो के एएसपी सागर चंद अब कुल्लू के एएसपी होंगे।एचपीआईपीएस से प्रवीण धीमान को ऊना में एएसपी के तौर पर स्थानांतरित किया गया है। कुल्लू के एएसपी राज कुमार का तबादला पांचवी आईआरबी बटालियन बस्सी में किया गया है।कांगड़ा के एएसपीराजेश कुमार का ट्रांसफर प्रथम आईआरबी बटालियन बनगढ़ में किया गया है। वहीं बलबीर सिंह अब कांगड़ा में स्टेट विजीलेंस व एंटी क्रप्शन ब्यूरो के एएसपी होंगे। वहीं एचपीएस सुनील दत्त को सीआईडी में एएसपी की जिम्मेदारी दी गई है।