मुख्य सचिव अनिल खाची ने जारी की अधिसूचना
शिमला। हिमाचल सरकार ने आज बड़ा फेरबदल किया है। सरकार ने 27 डीएसपी का तबादला किया है। इस बारे आज मुख्य सचिव अनिल खाची ने अधिसूचना जारी कर दी है। सरकार ने मंडी के सुंदरनगर, कांगड़ा के पालमपुर, शिमला के ठियोग और काजा के डीएसपी सहित 27 एचपीएस की ट्रांसफर की है। नैना देवी, सरकाघाट, मंडी (हेडक्वार्टर), किन्नौर (हेडक्वार्टर), कुल्लू (हेडक्वार्टर), ऊना (हेडक्वार्टर), चंबा (हेडक्वार्टर) और डीएसपी ज्वालामुखी को भी बदल दिया गया है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए facebook page like करें