Categories
Top News Himachal Latest Shimla Kinnaur Chamba Hamirpur Una Bilaspur Kangra Kullu Sirmaur Solan Mandi Lahoul Spiti State News

कैबिनेट : हिमाचल में पहली जुलाई से खुलेंगे मंदिर, ये बसें भी दौड़ेंगी और भी जानें

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में हुई बैठक

शिमला। कैबिनेट ने मंदिर खोलने को लेकर बड़ा निर्णय लिया है। सरकार ने पहली जुलाई से मंदिर खोलने का ऐलान कर दिया है। कोविड एसओपी के तहत मंदिर दर्शनों के लिए खोले जाएंगे पर धार्मिक आयोजनों पर पाबंदी रहेगी। गौरतलब है कि कोरोना के चलते मई माह से मंदिर बंद पड़े थे। मंदिरों में केवल पूजा पाठ ही हो पा रहे थे। अब कोविड के मामलों में कमी आई है, इसके चलते सरकार ने कोविड नियमों के तहत मंदिर खोलने का फैसला लिया है। यह फैसला यहां मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिया गया। साथ ही इंटर स्टेट बसों की आवाजाही को भी एक जुलाई से मंजूरी प्रदान की है। यह बसें पचास फीसदी क्षमता से चलेंगी। इससे पहले हिमाचल के अंदर बसों का संचालन शुरू हो चुका है।

हिमाचल से जुड़ी खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें और जुड़ जाएं ewn24 के फेसबुक पेज से …. 

अब राज्य के बाहर भी शुरू करने का निर्णय लिया है। इसके साथ वाल्वो बसें भी चलेंगी। इसके  साथ दुकानों को रात आठ बजे तक खोले रखने का निर्णय लिया है। शनिवार और रविवार को बाजार बंद रहने की व्यवस्था जारी रहेगी। कोविड ई पास व्यवस्था भी खत्म कर दी है। सरकारी आफिस एक जुलाई से सौ फीसदी क्षमता से चलेंगे।शादियों में भी बड़ी छूट दी है। अब इनडोर में पचास और आउटडोर में 100 इकट्ठे हो सकते हैं

वहीं, शिक्षा विभाग के अंशकालिक जलवाहकों के मानदेय में 300 रुपये प्रति माह बढ़ोतरी का फैसला लिया है। मानदेय में 1 अप्रैल 2021 से बढ़ोतरी होगी। शिक्षा विभाग में खिलाड़ियों को.दिए जाने वाले पोषाहार भत्ते में बढ़ोतरी को स्वीकृति मिली है। जनजातीय विकास विभाग में मुख्यालय स्तर पर संयुक्त निदेशक क्लास वन राजपत्रित का पद सृजित करने का फैसला लिया है। कोविड के चलते स्वास्थ्य विभाग में आउटसोर्स पर पद भरने को स्वीकृति दी है। (कैबिनेट)

Whatsapp पर हमसे जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें – 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *