पर्यटन निगम के किसी भी होटल में तीन दिन ठहर सकते हैं मुफ्त
शिमला। टोक्यो ओलंपिक में भारत का नाम रोशन करने वाले खिलाड़ियों पर इनामों की बरसात हो रही है। इसी बीच हिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने भी इन खिलाड़ियों के सम्मान में एक ऐलान किया है। ओलंपिक में मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों को हिमाचल सरकार ने खास ऑफर दिया है। हिमाचल सरकार ने ओलंपिक में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को प्रदेश में आने का न्योता दिया है। यही नहीं पदक विजेता खिलाड़ी हिमाचल में पर्यटन निगम के किसी भी होटल में तीन दिन तक मुफ्त ठहर सकते हैं। खिलाड़ियों के ठहरने, खाने-पीने व घूमने-फिरने का सारा खर्च प्रदेश सरकार उठाएगी।
हिमाचल कैबिनेट की बैठक 10 को, इन मुद्दों पर फैसला संभव
जयराम ठाकुर ने ट्वीट किया, ‘अतिथि देवो भव: … “टोक्यो ओलंपिक में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले सभी भारतीय खिलाड़ियों को हिमाचल सरकार की ओर से हार्दिक बधाई। आप देवभूमि हिमाचल पधारेंगे तो हमारी सरकार HPTDC द्वारा संचालित होटलों में आपके सत्कार की बेहतर व्यवस्था करेगी। देवभूमि में आप सबका अभिनंदन।”
अतिथि देवो भव:
टोक्यो ओलम्पिक में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले सभी भारतीय खिलाड़ियों को हिमाचल सरकार की ओर से हार्दिक बधाई।
आप देवभूमि हिमाचल पधारेंगे तो हमारी सरकार HPTDC द्वारा संचालित होटलों में आपके सत्कार की बेहतर व्यवस्था करेगी।
देवभूमि में आप सबका अभिनंदन।#Tokyo2020 pic.twitter.com/4QVFcWwGvt
— Jairam Thakur (@jairamthakurbjp) August 8, 2021
गौर हो कि टोक्यो ओलंपिक के ज्यादातर पदक विजेता खिलाड़ी हिमाचल के पड़ोसी राज्य पंजाब और हरियाणा के रहने वाले हैं। इससे पहले जयराम सरकार ने कांस्य पदक विजेता भारतीय हॉकी टीम के खिलाड़ी चंबा निवासी वरुण कुमार को एक करोड़ रुपए का ईनाम और डीएसपी पद देने की घोषणा कर चुकी है।