तांगलंगला दर्रे सहित पहाड़ों की चोटियों पर गिरे बर्फ के फाहे
मनाली। हिमाचल प्रदेश में मौसम बदल रहा है। इसी बीच वो पल भी आ गया है जो पर्यटकों को रोमांचित करता है यानी हिमाचल में बर्फबारी का नजारा देखने को मिला है। यानी पहाड़ों में सर्दियों का आगाज हो गया है। मंगलवार को 17,480 फीट ऊंचे तांगलंगला दर्रे सहित पहाड़ों की चोटियों पर बर्फ के फाहे गिरे हैं। लेह आने-जाने वाले पर्यटकों के लिए ये किसी तोहफे से कम नहीं। पर्यटकों ने बर्फ के फाहों के बीच खूब मस्ती की।
मंडी-पंडोह के बीच 6 मील के पास पहाड़ से गिरे पत्थर, मंडी-कुल्लू एनएच बंद
ऊंची चोटियों पर बर्फ के फाहे गिरने से तापमान में भी गिरावट आई है। हालांकि मनाली-लेह सहित दारचा शिंकुला जांस्कर व ग्राम्फु काजा मार्ग पर अभी यातायात सुचारू है। लेकिन मौसम के तेवर ऐसे ही रहे तो राहगीरों की दिक्कत बढ़ सकती है। मनाली की ओर चंद्रखणी, रोहतांग की चोटियां, मकरवेद शिकरवेद, दशौहर, धुंधी जोत, हनुमान टिब्बा, भृगु सहित समस्त उंची चोटियों में सफेदी बिछ गई है।
आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर, ता