Categories
TRENDING NEWS Top News Himachal Latest KHAS KHABAR Kullu State News

हिमाचल : अली रत्नी टिब्बा से लापता चारों पर्वतारोही सुरक्षित, जल्द किए जाएंगे रेस्क्यू

कुल्लू। हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिला में ट्रैकिंग व क्लाइमिंग के दौरान अली रत्नी टिब्बा से लापता पश्चिम बंगाल के चार पर्वतारोहियों का पता चल गया है। इन सभी के सुरक्षित होने की सूचना मिली है। करीब तीन घंटे की रेकी के बाद अली रत्नी टिब्बा से दोनों हेलिकॉप्टर भुंतर एयरपोर्ट लौट आए हैं।
कांगड़ा : कॉमेडियन प्रिंस गर्ग की कार दुर्घटनाग्रस्त, भाई के साथ थे सवार 
अटल बिहारी वाजपेयी पर्वतारोहण संस्थान मनाली के निदेशक अविनाश नेगी ने बताया कि हमारी टीम ने अली रत्नी टिब्बा में फंसे चारों पर्वतारोहियों से संपर्क किया है। सभी स्वस्थ हैं। मंगलवार शाम तक इन्हें टीम की सहायता से रेस्क्यू कर बेस कैंप लाया जाएगा।

बता दें कि हिमाचल में वेस्ट बंगाल के ये चार पर्वतारोही 7 सितंबर से लापता थे। पर्वतारोही दल ने कुल्लू से रास्ते अली रत्न टिब्बा पर चढ़ाई शुरू की थी।  इसमें अभिजीत बानिक (43), चिन्मय मंडल (43), दिबाश दास (37) और बिनॉय दास (31) शामिल हैं।

दल मलाणा घाटी की तरफ निकला था। अली रत्न टिब्बा में चार सदस्य लापता हो गए। पर्वतारोही दल के दो सदस्य और एक रसोइया मलाणा के पास से वापस आ गए और मामले की जानकारी दी।

NEET 2022 : शिमला के आदित्य राज हैं हिमाचल के टॉपर, हासिल किए 687 अंक

सूचना मिलने के बाद पर्वतारोहियों की तलाश को अटल बिहारी वाजपेयी पर्वतारोहण और संबद्ध खेल संस्थान की टीम सहित लोकल टीम गठित कर दी गई थी। एसडीएम मनाली लोकल टीम का नेतृत्व कर रहे हैं। टीम को सैटलाइट फोन उपलब्ध करवा दिया गया। लोकल टीम ने कुल्लू के जरी से सर्च ऑपरेशन शुरू किया और इन्हे सफलता भी मिली है।

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *