हिमाचल चुनाव कमेटी की हो रही बैठक
नई दिल्ली। हिमाचल चुनाव कमेटी की बैठक नई दिल्ली में हो रही है। बैठक प्रदेशाध्यक्ष प्रतिभा सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की जा रही है। बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए टिकट आवंटन सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा होगी। बैठक में विधानसभा चुनाव की टिकट के लिए आए आवेदनों पर भी मंथन होगा। बताया रहा है कि कांग्रेस के 40 सीट पर उम्मीदवार लगभग तय हैं। बाकी पर माथापच्ची चल रही है।
हिमाचल प्रदेश कैबिनेट की बैठक शुरू : लिए जाएंगे ये महत्वपूर्ण निर्णय
बता दें कि हिमाचल विधानसभा चुनाव में 68 सीटों पर कांग्रेस की टिकट को 1 हजार 347 ने किया आवेदन किया है। इसमें 677 ऑनलाइन और 670 आवेदन ऑफलाइन मिले हैं। हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी में टिकट के लिए आवेदन के बाद आज दिल्ली में टिकट आवंटन पर चर्चा हो रही है। बैठक में दिल्ली के नेताओं सहित हिमाचल के बड़े नेता मौजूद हैं।
कांगड़ा: इन 108 पदों पर होगी भर्ती, 21 से 30 हजार मिलेगी सैलरी
अक्टूबर माह के शुरू में ही हिमाचल प्रदेश में चुनाव आचार संहिता लग सकती है। ऐसे में राजनीतिक दल अपनी तरफ से किसी भी तरह की कोर कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं। यही वजह है कि प्रदेश से लेकर दिल्ली तक हिमाचल प्रदेश के चुनाव को लेकर सियासत गरमाई हुई है। उम्मीद की जा रही है की कांग्रेस पार्टी भाजपा व आप से पहले टिकट की लिस्ट जारी कर सकती है।