शिमला। हिमाचल की बेटी अंकिता शर्मा आखिरकार सोनी टीवी के फेमस शो “कौन बनेगा करोड़पति” (KBC) में हॉट सीट पर पहुंच ही गईं। चंबा जिला के भटियात क्षेत्र के ककीरा की अंकिता शर्मा बिग बी से सामने पहुंचते ही इमोशनल हो गईं और रोने लगीं।
हिमाचल में छठे वेतन आयोग का लाभ न मिलने पर भड़के ये कर्मचारी
कल के एपिसोड की झलक में अंकिता अपने माता-पिता के पैर छूकर उनका आशीर्वाद लेकर खेल शुरू करती हैं। वह अमिताभ बच्चन को शॉल और हिमाचली टोपी भेंट करती दिख रही हैं। अमिताभ बच्चन ने टोपी पहनी भी। अंकिता खुद भी हिमाचल टोपी पहने हुए दिखीं।
झलक में वह 12 लाख 50 हजार के सवाल का जवाब देते दिख रही हैं। वह इस सवाल का सही जवाब दे पाईं या नहीं यह आज के एपिसोड में पता चलेगा। इसलिए आज रात नौ बजे हिमाचल की बेटी का यह एपिसोड देखना न भूलें।
शिमला के रोहड़ू में हादसा, खाई में गिरी कार-चालक की गई जान
26 साल की अंकिता डीएवी कॉलेज बनीखेत से बीएससी की पढ़ाई पूरी करने के बाद अपने पिता के साथ अपनी दुकान में हाथ बंटा रही हैं। अंकिता ने बताया कि उसने कई बार प्ले अलोंग खेलकर केबीसी में जाने का प्रयास किया और अब जाकर उसका सपना सीजन 14 में पूरा हुआ है।
आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर, ता