आज 29 मामले और 150 ठीक, कांगड़ा में 1 की गई जान
शिमला। हिमाचल में पिछले 6 दिन में चार जिलों में ही कोरोना डेथ के मामले सामने आए हैं। आठ जिलों में कोई मामला नहीं आया है। 29 जून से लेकर 4 जुलाई अब तक अगर 30 जून को छोड़ दे तो एक-एक कोरोना डेथ हिमाचल में हुई है। 30 जून को दो लोगों की जान गई थी। 29 जून को ऊना में एक, 30 जून को कांगड़ा और बिलासपुर में एक-एक, पहली जुलाई को मंडी में एक, दो, तीन और चार जुलाई आज कांगड़ा में एक-एक की जान गई है। 29 जुलाई से अब तक सात लोगों ने दम तोड़ा है। इसमें कांगड़ा जिला में सबसे अधिक चार लोगों की जान गई है। हिमाचल कोरोना रिकवरी रेट अभी 97.61 फीसदी है। वहीं, कोरोना मृत्यु दर 1.71 फीसदी है।
हिमाचल में आज अब तक कोरोना के 29 मामले सामने आए हैं। शिमला में 12, मंडी में 8, कुल्लू और चंबा में 3-3, बिलासपुर में दो व कांगड़ा में एक मामला अब तक के जांचे सैंपल से आया है। प्रदेश में आज अब तक 150 लोग कोरोना से जंग जीतने में कामयाब रहे हैं। चंबा में 42, कुल्लू में 25, ऊना में 16, कांगड़ा में 15, शिमला, हमीरपुर और मंडी में 12-12, सिरमौर में 9, सोलन में चार व किन्नौर में तीन ठीक हुए हैं। कोरोना का कुल आंकड़ा 2,02,584 पहुंच गया है और अभी 1,323 एक्टिव केस हैं। अब तक 1 लाख 97 हजार 762 लोग ठीक हुए हैं। मृत्यु का आंकड़ा 3,467 है। कोविड के 1,706 सैंपल आज अब तक जांच को लिए गए हैं। इन सैंपल में से 499 नेगेटिव पाए गए हैं। अभी 1,193 सैंपल की रिपोर्ट पेंडिंग है।