प्रदेश में आज 6 कोरोना पॉजिटिव की जान गई है
शिमला। हिमाचल में आज कोरोना के 184 केस सामने आए हैं। शिमला में 37, चंबा में 28, कुल्लू और कांगड़ा में 25-25, मंडी में 24, हमीरपुर में 17, किन्नौर में 7, सोलन में 6, ऊना और सिरमौर में 5-5, बिलासपुर में तीन व लाहुल स्पीति में 2 नए मामले हैं। आज 249 लोग कोरोना को मात देने में सफल रहे हैं। चंबा में 42, कांगड़ा में 39, मंडी में 38, सिरमौर में 32, शिमला में 27, ऊना में 20, सोलन में 14, हमीरपुर में 10, कुल्लू, बिलासपुर व लाहौल स्पीति में 7-7 व किन्नौर में 6 रिकवर हुए हैं। हिमाचल में दो दिन बाद आज 6 लोगों ने दम तोड़ा है। पिछले दो दिन 2-2 लोगों की जान गई है। आज कांगड़ा व मंडी में 2-2 व बिलासपुर और चंबा में एक-एक की मृत्यु हुई है। कांगड़ा में 67 और 68 वर्षीय पुरुष, चंबा में 90 साल के व्यक्ति, बिलासपुर में 80 वर्षीय व्यक्ति और मंडी में 80 व 73 साल के व्यक्ति ने दम तोड़ा है।
यह भी पढ़ें :- हिमाचलः जून माह में अब तक लिए कोरोना सैंपल में 97% नेगेटिव-पढ़ें रिपोर्ट
प्रदेश में कोरोना का कुल आंकड़ा 2,01,547 है। अभी 1,885 एक्टिव केस बचे हैं। 1,86,178 लोग अब तक ठीक हुए हैं। कोरोना मृत्यु का आंकड़ा 3,455 है। आज कोरोना के 15,202 सैंपल जांच के लिए आए हैं। इन सैंपल में से 14,884 नेगेटिव रहे हैं और 152 की रिपोर्ट आनी है। आज के जांचे सैंपल से 166 पॉजिटिव मामले हैं और अन्य पॉजिटिव केस पिछले कल के सैंपल से हैं।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए facebook pagelike करें