18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके युवाओं से मतदान करने का आह्वान
हमीरपुर। हिमाचल में विधानसभा चुनाव का बिगुल कभी भी बज सकता है। चुनाव आयोग, राजनीतिक पार्टियां सब चुनाव की तैयारी में जुट गए हैं। विधानसभा चुनाव -2022 की तैयारियों का जायजा लेने के लिए मुख्य निर्वाचन अधिकारी मुनीष गर्ग ने आज जिला हमीरपुर का दौरा किया।
हिमाचल भाजपा ने मीडिया प्रवक्ता किए तैनात, जानिए किसे मिली जगह
इस दौरान उन्होंने जिला हमीरपुर में नवनिर्मित वेयर हाउस के अतिरिक्त राजकीय उच्च विद्यालय शासन, राजकीय उच्च विद्यालय घरथेड़ी, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रंगस, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक बाल पाठशाला नादौन में स्थापित मतदान केन्द्रों का दौरा किया।
इस अवसर पर उन्होंने 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके युवा मतदाताओं से अपने मताधिकार का प्रयोग करने का आग्रह किया। इस मौके पर उपायुक्त देबश्वेता बनिक, एडीएम जितेन्द्र सांजटा, नायव तहसीलदार राजेश कौंडल, दीपक महाजन के अतिरिक्त अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।