कालेज और कोचिंग संस्थान खोलने पर हो सकता है फैसला
शिमला। हिमाचल कैबिनेट की बैठक आज मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में होगी। बैठक करीब 10:30 बजे राज्य अतिथि गृह पीटरहॉफ में शुरू होगी। बैठक में कालेज और कोचिंग संस्थान खोलने और बसों को सौ फीसदी क्षमता से चलाने पर चर्चा के बाद निर्णय हो सकता है। अभी बसें पचास फीसदी क्षमता से दौड़ रही हैं। हिमाचल में 100 फीसदी क्षमता के साथ बसें का प्रस्ताव परिवहन विभाग ने तैयार किया है और कैबिनेट की बैठक में चर्चा के बाद इस प्रस्ताव पर मुहर लग सकती है। हिमाचल में अभी करीब 1,500 बसें रूटों पर चल रही हैं, जबकि बाहरी राज्यों के लिए 317 बसें चलाई जा रही हैं।
वहीं, हिमाचल के सरकारी और निजी स्कूलों में अब तीसरी, 5वीं और 8वीं कक्षा में भी छात्र फेल किए जाएंगे। रिजल्ट के आधार पर ही इन्हें अगली कक्षा में भेजा जाएगा। राष्ट्रीय शिक्षा नीति के नए प्रावधान को लागू करने के लिए कैबिनेट बैठक में प्रस्ताव लाया जाएगा। कॉलेजों और कोचिंग संस्थानों को खोलने को लेकर कैबिनेट बैठक में फैसला होगा। इसके अलावा कुछ पद भरने को भी मंजूरी मिल सकती है।