शिमला। हिमाचल कैबिनेट की आगामी बैठक 15 सितंबर को सुबह साढ़े दस बजे शुरू होगी। बैठक राज्य सचिवालय में सीएम जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में की जाएगी। बैठक में कई महत्पूर्ण निर्णय़ लिए जाएंगे।
Video – हरिपुर के बनेर खड्ड में फूटी रहस्यमयी जलधारा, ये है वजह
कैबिनेट की बैठक में कर्मचारियों व पेंशनर्स को तीन प्रतिशत महंगाई भत्ता (डीए) की घोषणा की जा सकती है। कर्मचारियों को संशोधित वेतनमान के एरियर की पहली किस्त को जल्द जारी किए जाने की संभावना है।
सरकार ने एरियर देने के लिए 2500 करोड़ का ऋण लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। संभावित है कि इसी माह लाखों कर्मचारियों और पेंशनरों को एरियर जारी हो जाएगा। कैबिनेट बैठक में प्री प्राइमरी स्कूलों में 4,500 शिक्षकों की भर्ती को मंजूरी देने का प्रस्ताव भी लाया जा रहा है। बीते गुरुवार को वित्त विभाग ने कुछ आपत्तियां लगाकर प्रस्ताव शिक्षा विभाग को भेज दिया है।
लाहौल-स्पीति : चंद्रताल झील में डूबा व्यक्ति, तलाश जारी, सुंदरनगर से गोताखोरों की टीम बुलाई
प्री प्राइमरी स्कूलों में नर्सरी टीचर ट्रेनिंग करने वालों सहित आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को भर्ती किया जाना है। इस बैठक में भर्ती के नियमों को मंजूर
किया जाएगा। इसके अलावा हिमाचल के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों का दर्जा बढ़ाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, उप तहसीलों को तहसील का दर्जा दिए जाने का मामला भी बैठक में जाएगा।
हिमाचल में हजारों पशु लंपी स्किन की चपेट में आ रहे हैं जिससे सैकड़ों पशुओं की मौत हो गई है। इसको लेकर पशुपालन विभाग के अधिकारी कैबिनेट बैठक में प्रस्तुति देंगे। बजट सत्र में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की ओर से की गई घोषणाओं को भी बैठक में मंजूरी दी जाएगी।