शिक्षण संस्थान खोलने और अन्य मुद्दों पर हो सकती है चर्चा
शिमला। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर दिल्ली दौरे से लौट आए हैं। अपने दिल्ली दौरे के दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हिमाचल में होने जा रहे तीन विधानसभा उपचुनाव और एक लोकसभा उपचुनाव को लेकर चर्चा हुई। साथ ही मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हिमाचल आने का न्योता भी दिया है। यह न्योता बड़े प्रोजेक्टों के शिलान्यास और लोकार्पण करने के लिए दिया है। वहीं, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के दिल्ली दौरे से लौटते ही कैबिनेट की बैठक की तिथि भी तय हो गई है। हिमाचल की आगामी कैबिनेट बैठक 22 जुलाई को होगी।
कैबिनेट बैठक में शिक्षण संस्थानों को लेकर चर्चा हो सकती है। साथ ही कोविड की स्थिति को लेकर भी मंथन होगा। इसके अलावा पुलिस भर्ती को लेकर भी कैबिनेट फैसला ले सकती है। कैबिनेट बैठक में कुछ पदों को भरने पर मुहर लग सकती है। साथ ही सिनेमाघर खोलने को लेकर भी सरकार बड़ा फैसला ले सकती है।