Categories
Politics Top News Himachal Latest KHAS KHABAR Shimla

हिमाचल कैबिनेट की बैठक शुरू, लिए जा सकते हैं ये अहम फैसले

शिमला। हिमाचल प्रदेश कैबिनेट की बैठक राज्य सचिवालय में शुरू हो गई है। बैठक की अध्यक्षता मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर कर रहे हैं। बैठक में सरवीन चौधरी के अलावा सभी मंत्री मौजूद हैं। बैठक दोपहर 12 बजे हिमाचल प्रदेश सचिवालय शिमला में शुरू हुई।
खराब मौसम के कारण मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर मंडी से शिमला 11:30 बजे पहुंचे। इसके बाद सचिवालय पहुंचे फिर कैबिनेट की बैठक शुरू हुई। एजेंडा में 26 आइटम शामिल हैं। बैठक में रखे गए आइटम में अधिकांश मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की घोषणाएं हैं।
हिमाचल : सड़क से लुढ़कर सड़क पर गिरी HRTC बस, चालक की गई जान
आज की कैबिनेट बैठक में कई बजट घोषणाओं पर मुहर लग सकती है।शिक्षा, स्वास्थ्य और अन्य विभागों के संबंधित संस्थानों को भी स्तरोन्नत करने की मंजूरी मिलेगी। कैबिनेट बैठक में 4785 प्री प्राइमरी शिक्षकों की भर्ती पर भी फैसला हो सकता है।
बल्क ड्रग फार्मा पार्क की डीपीआर को अंतिम रूप देने और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 24 सितंबर को प्रस्तावित मंडी रैली के संबंध में भी चर्चा हो सकती है।
वहीं, लंबे समय से आउटसोर्स कर्मचारियों के लिए नीति निर्धारण होने की बात हो रही है। विधानसभा चुनाव निकट आ रहे हैं और संभवत: सरकार 30 हजार आउटसोर्स कर्मचारियों के लिए नीति निर्धारण कर सकती है।
जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की उप-समिति ने आउटसोर्स कर्मियों के लिए प्रारूप तैयार कर सरकार को सौंप दिया है। अब उस पर सरकार की ओर से मंत्रिमंडल की बैठक में चर्चा करके अंतिम निर्णय लिया जाना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *