Categories
Politics Top News Himachal Latest KHAS KHABAR Shimla State News

हिमाचल कैबिनेट की बैठक शुरू : लिए जाएंगे कई महत्वपूर्ण निर्णय

शिमला। हिमाचल प्रदेश कैबिनेट की बैठक सचिवालय में शुरू हो गई है। बैठककी अध्यक्षता मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर कर रहे हैं। बैठक में हाटी समुदायको जनजातीय दर्जा दिलाने की केंद्रीय कैबिनेट की मंजूरी का स्वागत किया गया।

हिमाचल में रजिस्टर नंबर 26, महिलाओं के ये 24 गुनहगार-एक पर 25 केस

आज की बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए जाने हैं। बैठक में शिक्षा,स्वास्थ्य आदि विभिन्न महकमों से संबंधित निर्णय भी होंगे। विभिन्न
संस्थान खोलने और उन्हें स्तरोन्नत करने के फैसले होंगे।

PRTC बस रूट : पटियाला से मणिकर्ण वाया मंडी-बिलासपुर, जानें टाइमिंग व किराया

कैबिनेट की बैठक में कर्मचारियों व पेंशनर्स को तीन प्रतिशत महंगाई
भत्‍ता (डीए) की घोषणा की जा सकती है। कर्मचारियों को संशोधित वेतनमान के एरियर की पहली किस्त को जल्द जारी किए जाने की संभावना है। सरकार ने एरियर देने के लिए 2500 करोड़ का ऋण लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

रछियालू रोहित मर्डर केस : गगल थाने के पांच पुलिसकर्मी लाइन हाजिर 

संभावित है कि इसी माह लाखों कर्मचारियों और पेंशनरों को एरियर
जारी हो जाएगा। कैबिनेट बैठक में प्री प्राइमरी स्कूलों में 4,500 शिक्षकों की भर्ती को मंजूरी देने का प्रस्ताव भी लाया जा रहा है। बीते गुरुवार को वित्त विभाग ने कुछ आपत्तियां लगाकर प्रस्ताव शिक्षा विभाग को भेज दिया है।

हिमाचल में 24 को थम सकते हैं निजी बसों के पहिए, मोदी के दौरे के दिन हड़ताल की तैयारी

प्री प्राइमरी स्कूलों में नर्सरी टीचर ट्रेनिंग करने वालों सहित आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को भर्ती किया जाना है। इस बैठक में भर्ती के नियमों को मंजूर किया जाएगा। इसके अलावा हिमाचल के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों का दर्जा बढ़ाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, उप तहसीलों को तहसील का दर्जा दिए जाने का मामला भी बैठक में जाएगा।

राजगढ़-सोलन रोड पर गिरी पुल में ट्रक ने तीन गाड़ियों को मारी टक्कर

हिमाचल में हजारों पशु लंपी स्किन की चपेट में आ रहे हैं जिससे सैकड़ों
पशुओं की मौत हो गई है। इसको लेकर पशुपालन विभाग के अधिकारी कैबिनेट बैठक में प्रस्तुति देंगे। बजट सत्र में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की ओर से की गई घोषणाओं को भी बैठक में मंजूरी दी जाएगी।

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें पर, ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *