कंपनी कमांडर के चार पद भरे जाएंगे
शिमला। हिमाचल कैबिनेट की बैठक आज मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में हुई है। बैठक में गृह रक्षक एवं नागरिक सुरक्षा विभाग में कंपनी कमांडर के चार पदों को अनुबंध के आधार पर सीधी भर्ती के माध्यम से भरने का निर्णय लिया है। साथ ही हिमाचल की 29 नगर परिषदों में अकाउंटेंट के 29 पद सृजित कर उन्हें भरने को मंजूरी दी है।
बीड़ बिलिंग में पैराग्लाइडर क्रैश : सेना के पायलट की गई जान
साथ ही 9 नगर परिषदों रामपुर, रोहड़ू, बिलासपुर, बद्दी, हमीरपुर, नाहन, सुंदरनगर, कांगड़ा और नूरपुर में सहायक अभियंताओं (Assistant Engineers) के 9 पदों को भरने की स्वीकृति दी है। वन विभाग में अधीक्षक ग्रेड-1 के 3 पद सृजित करने की स्वीकृति दी गई है। वन विभाग में ही अधीक्षक ग्रेड-II के पद से अधीक्षक ग्रेड-1 के 7 पदों पर अपग्रेड करने का निर्णय लिया है।
कैबिनेट ने बीएससी नर्सिंग की 40 सीटों के लिए विवेकानंद मेडिकल रिसर्च ट्रस्ट पालमपुर को एनओसी देने का फैसला लिया है।