शिमला। हिमाचल प्रदेश कैबिनेट की बैठक मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में हो रही है। अभी तक बड़ी खबर ये सामने आई है कि कैबिनेट ने मुख्यमंत्री शोध प्रोत्साहन योजना को मंजूरी दी है।
इसके तहत शोधकर्ताओं को प्रतिमाह तीन हजार रुपये प्रदान किए जाएंगे। इसके अलावा मंत्रिमंडल बैठक में बड़ी संख्या में पटवार सर्कल खोलने की स्वीकृति भी प्रदान की गई है।