शिमला। हिमाचल प्रदेश कैबिनेट की बैठक खत्म हो गई है। बैठक में प्रदेश के सरकारी स्कूलों में तैनात एसएमसी शिक्षकों को अब मेडिकल और कैजुअल लीव का तोहफ़ा दिया गया है। कैबिनेट बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई है। SMC शिक्षक लम्बे समय से अपने लिए नीति व उक्त मांग कर रहे थे।
हिमाचल : भरे जाएंगे वेटरनरी फार्मासिस्ट के ये 17 पद-यहां जानें डिटेल
सरकार के इस फैसले से प्रदेश के 2,555 शिक्षकों को फायदा होगा। SMC महिला शिक्षकों को 6 माह का मातृत्व अवकाश भी मिलेगा। इसके अलावा कैबिनेट में चौकीदारों को दिहाड़ी दार बनाने का भी निर्णय लिया गया है।
पंचायतों में पिछले 12 वर्ष का कार्यकाल पुरा कर चुके पंचायत चोकीदारों को दिहाड़ीदार बनाया जाएगा। हिमाचल की पंचायतों में 3000 से अधिक पंचायत चोकीदारी लगाए हैं जिनको अभी तक अढाई से तीन हज़ार का मानदेय दिया जाता है।
कैबिनेट में भीम राम अम्बेडकर के नाम से जिला पुस्तकालयों के नाम रखने को मंजूरी दी गई है। इसके अलावा शिमला के सुन्नी में SDM कार्यालय खोलने को मंजूरी दी गई है।