बैठक में लगी मुहर रेस्ट हाउस में होंगे तैनात
शिमला। हिमाचल कैबिनेट की बैठक में प्रदेशभर में 499 वन विश्राम गृहों और निरीक्षण झोपड़ियों के उचित रखरखाव और खानपान को लेकर बड़ा फैसला लिया है। इसके लिए वन विभाग में 499 पैरा कुक और 563 पैरा हेल्पर को नियुक्त करने का निर्णय लिया गया है।
कैबिनेट बैठक में शिक्षा विभाग में कार्यरत जल वाहकों की सेवाओं को नियमित करने का भी निर्णय लिया, जिन्होंने 31 मार्च, 2022 और 30 सितंबर, 2022 को 11 साल की सेवा (अंशकालिक जल वाहक और डेली वेजर के रूप में) पूरी की है। ग्रामीण विकास विभाग में दैनिक वेतन के आधार पर चालकों के पांच पदों को भरने का भी निर्णय लिया है।
राजू श्रीवास्तव पंचतत्व में विलीन, नम आंखों से सैकड़ों ने दी अंतिम विदाई
हिमाचल प्रदेश कैबिनेट की बैठक में एनटीटी (NTT) पॉलिसी को भी मंजूरी दे दी गई है। इसके साथ ही प्रत्येक शिक्षक को मासिक 9,000 रुपये मानदेय प्राप्त होगा।
इस नीति के मुताबिक एक साल के डिप्लोमा धारक को ब्रिज कोर्स करना होगा। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में आयोजित कैबिनेट बैठक में सरकार ने एनटीटी नीति को स्वीकृति प्रदान कर दी है।
हिमाचल प्रदेश के सरकारी स्कूलों नर्सरी ट्रेंड टीचर की भर्ती होनी है। हिमाचल प्रदेश सरकार की ओर से विभिन्न स्कूलों में 4,700 से ज्यादा शिक्षकों की भर्ती की जानी है।
प्रदेश सरकार ने यह कदम इसलिए उठाया है ताकि निजी स्कूलों की ओर बढ़ रहा अभिभावकों का रुझान कम किया जा सके। हिमाचल प्रदेश में नवंबर माह में विधानसभा चुनाव होने प्रस्तावित हैं। सरकार इससे पहले इस भर्ती प्रक्रिया को शुरू करवा सकती है।
हिमाचल : पागल नाला उफान पर, NH-003 पर अनावश्यक यात्रा न करें लोग
इसके अलावा प्रदेश मंत्रिमंडल ने रिफाइंड और सरसों के तेल पर प्राप्त होने वाले उपदान को 7 महीने तक बढ़ा दिया है। गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले उपभोक्ताओं को रिफाइंड व सरसों के तेल पर प्रति पैकेट 10 से 20 रुपये उपदान दिया जाएगा।
गरीबी रेखा से ऊपर के उपभोक्ताओं को पांच से 10 रुपये उपदान प्रदान प्रदान किया जाएगा। मंत्रिमंडल की बैठक में सात महीने के लिए यह व्यवस्था की है, जो कि अगले वर्ष मार्च तक रहेगी।