Categories
Top News Himachal Latest Jobs/Career Mandi State News

हिमाचल : स्वास्थ्य विभाग में बंपर वैकेंसी, 983 पदों पर निकली भर्ती-पढ़ें डिटेल

शुरू हो गई है आवेदन की प्रक्रिया

शिमला। हिमाचल प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग में नौकरी का जबरदस्त मौका है। विभाग ने 983 पदों पर भर्ती निकाली है। अटल मेडिकल एवं रिसर्च यूनिवर्सिटी, नेरचौक (मंडी) की तरफ से इस संबंध में अधिसूचना जारी की गई है। इन पदों के लिए सभी अभ्यर्थी ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।

सुजानपुर से हरिद्वार के लिए HRTC बस शुरू : क्या रहेगा रूट और किराया, यहां पढ़ें

जानकारी के अनुसार, स्वास्थ्य विभाग में कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर (सीएचओ) के 723 पदों पर नियुक्तियां होंगी। इसके अलावा, 159 नर्सों के खाली पद भी भरे जाएंगे। फीमेल हेल्थ वर्कर के लिए 65 पदों के लिए भी आवेदन मांगे गए हैं, साथ ही नेशनल हेल्थ मिशन के तहत लैब तकनीशियन के 36 पद भर जाएंगे, जो कि कॉन्ट्रैक्ट बेस पर होंगे।

Breaking – हिमाचल विस चुनाव : आम आदमी पार्टी ने जारी की प्रत्याशियों की पहली सूची

अधिसूचना के अनुसार, 20 सितंबर यानी आज से ऑनलाइन लिंक के जरिये आवेदन किया जा सकता है। आवेदन की अंतिम तारीख 2 अक्टूबर है। वहीं, 9 अक्तूबर को मॉर्निंग और इवनिंग सेशन में इन पदों के लिए रिटन एग्जाम लिया जाएगा।

हिमाचल : आधी रात को टूरिस्ट ने होटल में की फायरिंग, वेटर को जान से मारने की धमकी

अधिक जानकारी के लिए अटल मेडिकल एवं रिसर्च यूनिवर्सिटी की वेबसाइट www.amruhp.ac.in पर जा सकते हैं साथ ही यहीं से ऑनलाइन आवेदन होगा। इस संबंध में 01905243967 नंबर पर भी संपर्क किया जा सकता है।

इंडियन क्रिकेट टीम की नई जर्सी का पोस्टर लॉन्च : हिमाचल की रेणुका भी आई नजर

कंट्रोलर ऑफ एग्जामिनेशन डॉक्टर प्रवीण शर्मा ने खाली पदों को भरने के लिए अधिसूचना की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि हेल्प डेस्क के इमेल आईडी Helpdesk.amruhp@gmail.com पर भी जानकारी ली जा सकती है।

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *