Categories
Top News Result State News

हिमाचल स्कूल शिक्षा बोर्ड ने जारी की अनुपूरक परीक्षाओं की डेटशीट – देखें यहां

17 अगस्त से 10 सितंबर तक चलेंगी परीक्षाएं, मानने होंगे कोविड नियम

धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने 8वीं राज्य मुक्त विद्यालय, 10 वीं नियमित और एसओएस और 12वीं की अनुपूरक परीक्षाओं की डेटशीट जारी कर दी है। 8वीं एसओएस की 17 अगस्त से 25 अगस्त तक चलेगी। परीक्षा 8 बजकर 45 मिनट से 12 बजे तक होगी।

ये भी पढ़ें –  जेओए आईटी को 3,200 रुपए ग्रेड पे को लेकर क्या बोली सरकार-जानें

10वीं की परीक्षा 17 अगस्त से 31 अगस्त तक होगी। परीक्षा 8 बजकर 45 मिनट से 12 बजे तक होगी। 12वीं की परीक्षा 17 अगस्त से 10 सितंबर तक आयोजित की जाएगी। परीक्षा का टाइम 1 बजकर 45 मिनट से पांच बजे तक होगा।

ये भी पढ़ें –  लाहौल घाटी के जख्मों को मरहम : 10 करोड़ की राहत राशि का ऐलान, परिवहन अनुदान भी

वहीं, परीक्षा संचालन में नियुक्त समस्त स्टॉफ के साथ ही छात्रों को फेस मास्क पहनना अनिवार्य होगा। छात्रों को एग्जाम देने के लिए आधा घंटा पूर्व अपने केंद्र पर उपस्थिति देनी होगी व उन्हें सैनिटाइजर व साबुन, पानी से हाथ धोने के उपरान्त ही एग्जाम हॉल में प्रवेश दिया जाएगा। एग्जाम हॉल में सोशल डिस्टेंसिंग का नियम अपनाते हुए बैठने की व्यवस्था की जाएगी।

 

हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए facebook page like करें 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *