Categories
Top News Himachal Latest KHAS KHABAR Result Kangra

हिमाचल : टैट रिजल्ट में बुरे हाल, 26 फीसदी भी पास नहीं, जानें डिटेल

सभी विषयों का परिणाम 25 85 प्रतिशत रहा
धर्मशाला। हिमाचल स्कूल शिक्षा बोर्ड ने आठ विषयों के टैट का रिजल्ट घोषित कर दिया है। परीक्षा जुलाई और अगस्त में हुई थी। इसके साथ ही फाइनल आंसर की भी जारी कर दी है।
टैट परीक्षा में आधे तो दूर 26 फीसदी अभ्यर्थी पास नहीं हो सके हैं। आठ विषयों का रिजल्ट 25.85 फीसदी रहा है। सभी विषयों में 48345 आवेदन आए थे। इनमें से 44142 ने परीक्षा दी थी। साथ ही 4203 अनुपस्थित रहे। 11415 पास हुए हैं।
HPBose : आठ विषयों के टैट का रिजल्ट घोषित, फाइनल आंसर की भी जारी
जेबीटी का रिजल्ट 38.70 फीसदी रहा है। 7883 अभ्यर्थियों में 3053 पास हुए हैं। शास्त्री में 1829 में से 571 पास हुए। परीक्षा परिणाम 31.22 प्रतिशत रहा है। टीजीटी नॉन मेडिकल का रिजल्ट 10 फीसदी रहा है। 7293 में से 729 ही पास हुए हैं।
भाषा अध्यापक में 4441 में से 1563 पास हुए हैं। परीक्षा परिणाम 35.19 फीसदी रहा। टीजीटी आर्ट्स का परिणाम 26.50 प्रतिशत रहा। 16855 में से 4466 पास हुए हैं। मेडिकल में 5663 में से 1020 पास हुए हैं। रिजल्ट 18.01 फीसदी रहा है। पंजाबी टैट का रिजल्ट 6.92 और उर्दू का 14.29 फीसदी रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *