परिवार को 10 -10 हजार रुपए फौरी राहत दी
शिमला। हिमाचल के रामपुर बुशहर के ननखड़ी क्षेत्र में पशुओं के लिए चारा लेने गई मां और बेटी की रंगड़ों के हमले से मौत हो गई है। मामला करांगला गांव का है।बता दें कि मां-बेटी चारा लेने गई थीं, उसी दौरान रंगड़ों ने हमला कर दिया। रंगड़ों ने पहले बेटी के ऊपर हमला किया।
मां, बेटी को बचाने गई तो रंगड़ों ने उस पर भी हमला कर दिया। ग्रामीणों ने दोनों को घायल अवस्था में खनेरी अस्पताल पहुंचाया, जहांं इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई।
मां व बेटी की पहचान प्रीमा देवी (60) पत्नी श्यामलाल गांव क्रांगला और बबली (25) पत्नी पूर्ण चंद के रूप में हुई है। तहसीलदार ननखड़ी गुरमीत नेगी ने बताया कि जिला प्रशासन ने उनके परिवार को फौरी राहत के तौर पर 10 -10 हजार रुपए की राशि प्रदान की है। दोनों के शव परिजनों को सौंप दिए गए हैं।
धर्मशाला-जालंधर HRTC बस : जानें क्या है पूरा रूट और कितना लगेगा किराया
आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर, ता