Categories
TRENDING NEWS Top News Himachal Latest KHAS KHABAR Shimla

हिमाचल विधानसभा चुनाव : शिमला में कांग्रेस को आखिर किसकी लग गई नजर-पढ़ें रिपोर्ट

पिछले 15 साल से सत्ता के है बाहर

शिमला। हिमाचल में विधानसभा चुनाव का बिगुल कभी भी बज सकता है। इस बार शिमला विधानसभा सीट पर सबकी नजर रहेगी। शिमला विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस पिछले 15 साल से सत्ता के बाहर है। भाजपा के सुरेश भारद्वाज ने 2007, 2012 और 2017 में जीत दर्ज की है। कांग्रेस ने लास्ट दफा 2003 में जीत दर्ज की थी।

कांग्रेस के हरभजन सिंह भज्जी सीपीएम के संजय चौहान से चुनाव जीते थे। अब देखना यह बाकी है कि शिमला सीट पर कांग्रेस वापसी कर पाती है या भाजपा का वर्चस्व कायम रहेगा।

पीएम मोदी नहीं आ पाए मंडी, रैली से वर्चुअली जुड़े, क्या बोले पढ़ें विस्तार से

2017 विधानसभा चुनाव में शिमला जिला की बात करें तो कसुम्पटी, शिमला ग्रामीण, रामपुर व रोहड़ू कांग्रेस ने जीती थी। चौपाल, शिमला व जुब्बल कोटखाई भाजपा की झोली में गई थी। ठियोग में सीपीएम ने जीत दर्ज की थी।

चौपाल विधानसभा क्षेत्र में भाजपा के बलबीर वर्मा ने कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. सुभाष चंद मंगलेट को 4587, शिमला में सुरेश भारद्वाज ने आजाद प्रत्याशी हरीश जनार्था को 1903 और जुब्बल कोटखाई में नरेंद्र बरागटा ने कांग्रेस प्रत्याशी रोहित ठाकुर को 1062 मतों से शिकस्त दी थी।

शिमला ग्रामीण में कांग्रेस के विक्रमादित्य सिंह ने भाजपा के प्रमोद शर्मा को 4880, कसुम्पटी में अनिरुद्ध सिंह ने भाजपा के विजय ज्योति को 9397, रामपुर में नंदलाल ने भाजपा के प्रेम सिंह दरेक को 4037, रोहड़ू में मोहन लाल बरागटा ने भाजपा की शशि वाला को 9408 वोट से हराया। ठियोग विधानसभा क्षेत्र में सीपीएम के राकेश सिंघा ने भाजपा के राकेश वर्मा को 1983 मतों से पटकनी दी थी।

शिमला सीट पर कब कौन जीता

शिमला जिला की शिमला सीट पर 1972 से अब तक कांग्रेस तीन बार ही चुनाव जीत सकी है। भाजपा के सुरेश भारद्वाज ने शिमला सीट से चार बार चुनाव जीता है। 1972 में बीजेएस और 1977 में जनता दल ने जीत दर्ज की थी। 1982 में भाजपा की टिकट पर चुनाव लड़े दौलत राम ने कांग्रेस के आनंद शर्मा को हराया था।

1985 में कांग्रेस के हरभजन सिंह भज्जी ने जीत दर्ज की थी। उन्होंने राधारमण शास्त्री को हराया था। 1990 विधानसभा चुनाव में भाजपा के सुरेश भारद्वाज ने सीपीएम के राकेश सिंघा को हराया था। 1993 में सीपीएम के राकेश सिंघा ने जीत दर्ज की। 1996 उपचुनाव में कांग्रेस के आदर्श कुमार ने जीत दर्ज की थी।

1998 में भाजपा के नरेंद्र बरागटा ने कांग्रेस के हरभजन सिंह भज्जी को हराया था। 2003 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के हरभजन सिंह भज्जी ने सीपीएम के संजय चौहान को हराया था। 2007, 2012 व 2017 में भाजपा के सुरेश भारद्वाज ने जीत दर्ज की है। उन्होंने 2007 में सीपीएम के संजय चौहान, 2012 व 2017 में कांग्रेस के हरीश जनार्था को पराजित किया।

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें पर, ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *