कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र की प्लाहटा पंचायत में बस सेवा को दिखाई हरी झंडी
ऊना। हिमाचल के कृषि मंत्री वीरेंद्र कंवर ने अपनी पत्नी के साथ 9 किलोमीटर तक बस में सफर किया। वीरेंद्र कंवर ने कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र की प्लाहटा पंचायत सहित साथ लगते सभी गांवों में बस सेवा की शुरुआत की। क्यारियां से हरोट बस सेवा को हरी झंडी दिखाने के बाद उन्होंने अपनी पत्नी मीना कंवर व अन्य सवारियों के साथ क्यारियां से हरोट तक 9 किमी बस यात्रा की। कृषि मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कहा कि कुटलैहड़ विस क्षेत्र की तीन पंचायतों अंबेहड़ा, सिंहाणा तथा पलाहटा में बस सुविधा नहीं थी। आज पलाहटा पंचायत के क्यारियां को हरोट से बस सेवा के माध्यम से जोड़ दिया गया है, जिससे थानाकलां, प्लाहटा व अंबेहड़ा ग्राम पंचायत के निवासियों को लाभ मिलेगा।
प्रदेश सरकार द्वारा करीब 9 करोड़ रुपए की लागत से तैयार की गई सड़क लोगों के लिए लाभकारी साबित हुई है और अब पंचायत के हर गांव तक बस सेवा शुरू कर दी गई है। विधानसभा क्षेत्र के अंदर अंबेहड़ा धीरज, सिंहाणा और पलाहटा तीन ऐसी पंचायतें थी जिनके सभी गांव बस सेवा से नहीं जुड़ पाए थे, लेकिन अब इन सभी पंचायतों में सभी गांवों को सड़कों से जोड़कर बस सेवा की शुरुआत कर दी गई है। इस क्षेत्र के लोगों की आजादी के बाद से ही सड़क सुविधा प्रदान करने की मांग उठती रही है, जिसे पूरा करते हुए यहां पर बस सेवा भी शुरू कर दी गई है।