Categories
Top News Himachal Latest Kangra

हिमाचल : कांगड़ा में भारी बारिश ने मचाई भयंकर तबाही, कहीं बह गई गाड़ियां, कहीं ढहे घर

 

घरों में घुसा पानी, मंडी-पठानकोट हाईवे पर गज खड्ड पर बना पुल क्षतिग्रस्‍त

कांगड़ा। हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा में भारी बारिश ने भयंकर तबाही मचाई है। धर्मशाला में बादल फटने से इतनी बाढ़ आई कि भागसूनाग में सड़क किनारे खड़ी गाड़ियां बह गईं और मांझी खड्ड उफान पर है। कुदरत का ये भयंकर रूप देखकर हर कोई सहम गया। प्रदेश भर में बीती रात से ही तेज बारिश हो रही है। इसी वजह से नदी-नाले उफान पर हैं।

कांगड़ा के बगली में भारी बारिश से कई मकान ढह गए हैं और कई घरों में पानी घुस गया है। मनेड में झुग्गियां बहने से प्रवासियों का बड़ा नुकसान हुआ है। बनोई के पास भी गज खड्ड ने भारी कोहराम मचाया। यहां पर भी घरों में पानी घुस गया और सैलाब सड़क तक आ पहुंचा है।

मंडी-पठानकोट हाईवे पर रजोल में गज खड्ड पर बना पुल क्षतिग्रस्‍त हो गया है। यहां पुलिस बल तैनात कर दिया गया है और वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से रोक दी गई है। हाईवे पर वाहनों की लंबी कतारें लग गई हैं। कुछ वाहन चालक वैकल्पिक मार्ग से आवाजाही कर रहे हैं, लेकिन संपर्क मार्ग पर ल्‍हासे गिरने से आवाजाही मुश्किल हो गई है।

प्रदेश के कई हिस्सों में बीती रात से भारी बारिश हो रही है और ये सिलसिला सोमवार सुबह तक जारी है। भारी बारिश की व जनजीवन काफी प्रभावित हुआ है। नदी-नाले उफान पर हैं, कई जगह भूस्‍खलन से सड़कों पर आवाजाही भी प्रभावित हुई है। कई जगह भारी बारिश के कारण पानी लोगों के घरों में घुस गया है। मौसम विशेषज्ञों ने 17 जुलाई तक बारिश के साथ ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी की संभावना भी जताई है। इसके अलावा आज किन्‍नौर और लाहुल स्‍पीति को छोड़कर दस जिलों में भारी बारिश के साथ आंधी का अलर्ट जारी किया गया है। छह जिलों चंबा, कांगड़ा, बिलासपुर, शिमला, सोलन व सिरमौर में भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *