दुकानों को नुकसान, घरों में घुसा पानी
धर्मशाला। हिमाचल के कांगड़ा जिला के धर्मशाला के खनियारा में भारी बारिश ने तबाही मचाई है। बादल फटने की आशंका जताई जा रही है। इस दौरान घुरलु नाला उफान पर रहा। नाले के आसपास दुकानों को भारी नुकसान पहुंचा है। सड़क भी धंस गई है।
हिमाचल: अगस्त माह में GST Collection में 14 प्रतिशत की बढ़ोतरी
भारी मात्र में सड़क पर मलबा आ गया है। इंद्रु नाग देवता मंदिर का मुख्य गेट भी गिर गया है। सूचना मिलने पर प्रशासनिक अधिकारी और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंच गई है।
बता दें कि हिमाचल मे आज मौसम ने करवट बदली है। कई स्थानों पर मौसम खराब है। धर्मशाला में तो पिछले भी बारिश हुई थी। आज खनियारा में भारी बारिश के चलते घुरलु नाला में भारी मात्रा में पानी आ गया। लोगों के घरों में मलबा घुस गया है। साथ ही दुकानों को भी नुकसान पहुंचा है। नाले का रौंद्र रूप देखकर लोगों के भी रोंगटे खड़े हो गए।
कुल्लू: पार्वती नदी में युवक ने लगाई छलांग, रेहड़ी वालों ने देखा- तलाश जारी
आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर, ता जा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें