कुल्लू। जिला कुल्लू की लगघाटी में एक सड़क हादसा पेश आया है। यहां दड़का नामक स्थान पर एक जीप और बाइक में जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि दूसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।
बताया जा रहा है कि बाइक पर दो व्यक्ति सवार थे जोकि बिना हेलमेट लगाए ओवरस्पीड में जा रहे थे। बाइक जब दड़का में पहुंची तो अचानक सामने से आ रही जीप से टकरा गई। हादसे के दौरान बाइक पर पीछे बैठे व्यक्ति का सिर जीप से टकराने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई जबकि बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया।
मृतक की पहचान राजेश कुमार पुत्र शिवम ठाकुर निवासी गांव मोहनपुर डाकघर जिला मधेपुरा बिहार के रूप में हुई है। वहीं, घायल बाइक चालक विकास को इलाज के लिए क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू लाया गया है। हादसे की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने व्यक्ति के शव को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू की कर दी है। एसपी कुल्लू गुरुदेव शर्मा ने हादसे की पुष्टि की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।