घायलों को उपचार के लिए ठियोग अस्पताल ले जाया गया
शिमला। जिला शिमला के ठियोग के समीप गुजैढी नामक स्थान पर HRTC बस व ब्रेज़ा गाड़ी के बीच जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर से गाड़ी HP 09A 5374 नंबर सड़क से नीचे लुढ़क गई है।
शिमला की भावना ने पास की NEET परीक्षा, हासिल किए 600 अंक
गाड़ी में दो लोग सवार थे जिनको चोटें आई हैं। दोनों को उपचार के लिए ठियोग अस्पताल ले जाया गया है। जानकारी के अनुसार ये बस शिमला से थरोच जा रही थी। पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है।
आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर, ता